Day 4 of the fourth test match between England vs India saw Shardul Thakur score a brilliant 60 off 72 balls in the second innings of the match. With his second fifty of the match, he became the sixth cricketer in Test history to score half-centuries in both innings while batting at number eight. <br /><br />भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज Shardul Thakur ने ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस पारी में अपना अर्धशतक 65 गेंदों पर पूरा किया और India को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में जबरदस्त भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके व एक छक्का लगाया। Shardul Thakur ने इस मैच की पहली पारी में भी कमाल की पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया था <br /><br />#ShardulThakur #INDvsENG #4thTest
